@वॉइस ऑफ पेटलावद
कल दोपहर 3:45 बजे माधव कॉलोनी मे नीरज कोराने के यहाँ काम कर रहे मिस्त्री की बहन से कालोनी के अंदर रुपये लूटने की कोशिश की गई। कोई टीशर्ट पेंट पहना हुआ व्यक्ति था जिसने कैलाश राठौड़ की दुकान के सामने से मेन रोड तरफ जा रही बहन के हाथ से रुपये छिनने की कोशिश की। बहन के चिल्लाने पर काम कर रहा उसका भाई दौड़कर गया लेकिन तब तक वो व्यक्ति भाग गया। इसलियें सभी सावधान रहें। किसी भी अनजान व्यक्ति के बारे में सचेत रहे।