दिलीपसिंह भूरिया
आजाद नगर भाभरा और उसके आसपास के ग्रामों में जिस प्रकार वेध शराब विक्रताओ द्वारा लगातार दिन रात शराब को अन्य दुकानों के जरिए विक्रय करवाना कितना जायज है रोजाना नगर व आस पास के ग्रामों फलियों और सड़को पर दुकानों के जरिए गैर कानूनी तरीके से शराब का विक्रय बिना लाइसेंस के करवाना आम बात हो गई है ।जिससे राज्य शासन को इस अवेध शराब के विक्रय के कारण राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है वही अवेध शराब माफियाओं की चांदी हो रही है आए दिन सड़को पर अवेध शराब पीकर शरारती तत्व अपराधो को जिस प्रकार से अंजाम दे रहे है वह विचारणीय और दुखद है ।शराब की बिक्री बिना लाइसेंस के बिक्री गैर कानूनी है यह आबकारी विभाग बंद क्यों नही करवाता और दिन रात अपनी आंखे बंद कर सोता रहता है । और कार्यवाही के नाम पर सिर्फ 5 से 10 बोतलों का छोटे मोटे प्रकरण बनाकर कार्यवाही के नाम पर सिर्फ दिखावा किया जा रहा हैं।