मंत्रालय मंत्रालय घूमने से फुरसत मिले तो जनता के हित के काम कीजिए मैडम जी

2614

 

दिलीपसिंह भूरिया

 

 

जोबट भगोरिए में जो भी घटना राजनेतिक पार्टियों के गुट में हुवी वो निंदनीय है पर आप अपनी राजनेतिक रोटियां सेकने और आपके राजनेतिक हित आग में घी डालने का काम कर रहे है ।आपकी जवाबदारी है जोबट क्षेत्र के विकाश के साथ ही शांति कायम करवाए।शांति का टापू माना जाना वाला जोबट क्षेत्र आज कल चोरी डकैती , लूट मार और तो और गैंगवार जेसी घटनाओं के कारण लगातार क्षेत्र की फिजा खराब होती जा रही है आपका दायित्व बनता है की कानून व्यवस्था को ठीक करवाए साथ ही इस क्षेत्र का समुचित विकाश करे ।आपके परिवार ने इस क्षेत्र में एकछत्र राज्य किया है ।जोबट विधानसभा में और आज भी आप काबिज हो आप जनता के हित की बात करो आपके और आपके परिवार के कार्यकाल में जोबट में सड़के तक नही बनी थी।स्वर्गीय कलावती के विधायक बनने के बाद ही उदयगढ़ जोबट और भाभरा को सड़को की सौगात मिली आप के तो ग्रह ग्राम कानाकाकड़ की सड़को के आपके कार्यकाल में गड्डे भी नही भरे जाते थे ।टांडा से कठ्ठीवाड़ा ,भाभरा से काकाड़बारी भाभरा सोनी मोहल्ले से भूराघाटा आजाद कुटिया मार्ग ,मालपुर से बरझर जोबट से नानपुर रोड की सौगात तो स्वर्गीय कलावती के कार्यकाल में हुवी। आज भी आप मंत्रालय मंत्रालय घूमते और मलाई दार पद की तलाश में जाते हो,जोबट क्षेत्र में और सभी ग्रामों में रोजगार नही है आदिवासी समाज पलायन कर मजदूरी करने को मजबूर है न कोई काम न कोई उद्योग स्थापित है जनता जाए तो कहा जाए ।आप इनपर ध्यान दीजिए ।आपका काम नही कोन लड़ रहा है कोन झगड़ रहा है और आपको किसने अधिकार दिया है की आप किसी भी माध्यमों से आदिवासी समुदाय को भारतीय जनता पार्टी या किसी धार्मिक झंडा उठवाकर घूमने या भगोरिया में आने की की बात करो।यह बाते आपके साथ घूमने वाले राजनेतिक फितरती और चापलूस लोग ही लिखेंगे ।आदिवासी समुदाय का कोई ध्वज नही है और उनको भाजपा की गंदी धार्मिक राजनीति में रंगने और उसकी गुलामी के ध्वज तले अपना पर्व मनाने के लिए बोलना भी उचित नहीं है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here