रितुराज अलीराजपुर
क्षत्रिय राजपूत युवा मंच असाड़ा राजपूत समाज के अध्यक्ष राकेश चौहान ने बताया है के वर्तमान में सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है, की आलीराजपुर व अन्य जगह पर गुलाल बनाने वाली फैक्ट्रियों के द्वारा थैलियों पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का चित्र छाप कर बाजार में विक्रय किया जा रहा है, जो कि बहुत ही गलत व निंदनीय कृत्य है क्यो की वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप इस देश की आन बान ओर शान है उनके चित्र का इस तरह से दुरुपयोग कर गुलाल समाप्त होने के बाद गुलाल की थैली कही भी सड़को पर नालियों में पैर पर रौंदे जाने वाला एक कृत्य होगा जिससे कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का घोर अपमान जो कि इस देश का भी अपमान होगा।
शनिवार को क्षत्रिय राजपूत युवा मंच के बैनर तले अलीराजपुर के असाड़ा राजपूत समाज के सदस्यों ने महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर कार्यालय पहुँचकर तहसीलदार महोदय को ज्ञापन सौपा, इस दौरान अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा बाकानेर, जय राजपुताना संघ, रॉयल राजपूत संगठन आदि के पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे। संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यो ने ज्ञापन माध्यम से माँग की गईं है, इस प्रकार के कृत्य करने वाले फ़्रेक्टरी संचालक पर कार्यवाही की जाए व तत्काल रोका जाए, यदि समय रहते नही रोका गया, तो आगामी दिनों में क्षत्रिय राजपूत युवा मंच असाड़ा राजपूत समाज को उग्र आंदोलन के लिए अग्रसर होना पड़ेगा। यह जानकारी क्षत्रिय राजपूत युवा मंच के मीडिया प्रभारी शम्मी चावड़ा के द्वारा दी गई है।