खवासा चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम रन्नी के एक युवती ने जहरीली दवाई पीकर अत्महत्या कर ली है।वही युवक ने भी जहरीली दवाई पी कर आत्म हत्या प्रयास किया था परंतु दवाई ने अपना असर कम करते हुए बेहोश होने की स्थिति में रेफर किया है, दोनों ने किस कारण से आत्महत्या का प्रयास किया था इसकी वजह सामने नहीं आई है। पुलिस ने घटना स्थल से शव बरामद कर लिए है। मामले को लेकर खवासा पुलिस का कहना है की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।