अपराधों पर अंकुश क्यो नही लगा पा रहे पुलिस कप्तान

2793

 

दिलीपसिंह भूरिया

 

जिले के पुलिस कप्तान का ढीला रवैया अलीराजपुर जिले को माफियाओं और अपराधिक तत्वों के मनमाने कार्यों का बेझिझक करने को मजबूर कर रहे है भगोरिए में जिस प्रकार आदिवासी युवतीयो के साथ छेड़छाड़ की घटना हो या फिर जोबट नगर में लूटपाट की घटना हो चाहे जोबट के रामपुरा में 108 के ड्राइवर को सरे राह अपराधियों द्वारा गोलियां चलाना ,बोरी में जिस प्रकार एक आदिवासी युवा की चाकुओं के हत्या और जोबट में जिस तरीके से आपकी पुलिस के सामने ही दो राजनेतिक गुट के लोग आपस में सड़को पर लड़ते और आपस में एक दूसरे की गाड़ियों में जब तोड़ फोड़ कर रहे थे तब आपके पुलिस जवाब सिर्फ निवेदन कर रहे थे सर अब आपको जरूरत है अपना कानूनी डंडा मजबूती से चलाने की। आपके जिले के बेखौफ माफिया अवेध शराब अवेध रेत और जुवां सट्टा लूटमार मर्डर जेसे गैर कानूनी कामों को आए दिन अंजाम दे रहे है जब से आपने जिले में कदम रखा और प्रभार संभाला है जिले की कानून व्यवस्था बिलकुल ही लचर हो गई है ।जिले के हर बड़े नगर में जुवां सट्टा चल रहा है और हर वो एक काम जो गैर कानूनी है वह होता दिखाई देता है ।आपका खुफिया तंत्र या तो विफल है या आप उनको मजबूती प्रदान नही कर रहे हो ,,आपका गैर जिम्मेदाराना रवैया अलीराजपुर जिले की सेहत के लिए बिलकुल ठीक नही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here