दिलीपसिंह भूरिया
जिले के पुलिस कप्तान का ढीला रवैया अलीराजपुर जिले को माफियाओं और अपराधिक तत्वों के मनमाने कार्यों का बेझिझक करने को मजबूर कर रहे है भगोरिए में जिस प्रकार आदिवासी युवतीयो के साथ छेड़छाड़ की घटना हो या फिर जोबट नगर में लूटपाट की घटना हो चाहे जोबट के रामपुरा में 108 के ड्राइवर को सरे राह अपराधियों द्वारा गोलियां चलाना ,बोरी में जिस प्रकार एक आदिवासी युवा की चाकुओं के हत्या और जोबट में जिस तरीके से आपकी पुलिस के सामने ही दो राजनेतिक गुट के लोग आपस में सड़को पर लड़ते और आपस में एक दूसरे की गाड़ियों में जब तोड़ फोड़ कर रहे थे तब आपके पुलिस जवाब सिर्फ निवेदन कर रहे थे सर अब आपको जरूरत है अपना कानूनी डंडा मजबूती से चलाने की। आपके जिले के बेखौफ माफिया अवेध शराब अवेध रेत और जुवां सट्टा लूटमार मर्डर जेसे गैर कानूनी कामों को आए दिन अंजाम दे रहे है जब से आपने जिले में कदम रखा और प्रभार संभाला है जिले की कानून व्यवस्था बिलकुल ही लचर हो गई है ।जिले के हर बड़े नगर में जुवां सट्टा चल रहा है और हर वो एक काम जो गैर कानूनी है वह होता दिखाई देता है ।आपका खुफिया तंत्र या तो विफल है या आप उनको मजबूती प्रदान नही कर रहे हो ,,आपका गैर जिम्मेदाराना रवैया अलीराजपुर जिले की सेहत के लिए बिलकुल ठीक नही है ।