बड़ी खबर 14 वर्षीय बच्चे के ऊपर गिरी पोकलेन मशीन। मशीन मालिक की लापरवाही से हुआ बड़ा हादसा।

6852


बड़ी खबर 14 वर्षीय बच्चे के ऊपर गिरी पोकलेन मशीन।

मशीन मालिक की लापरवाही से हुआ बड़ा हादसा।

पारा – झाबुआ पारा मार्ग पर पोकलेन मालिक की लापरवाही से हुआ हादसा चालू बीच सड़क पर ट्राला खड़ा कर उतार रहे थे पोकलेन मशीन उतारते वक्त हुआ बड़ा हादसा पोकलेन मशीन पलट कर जा गिरी बच्चे के ऊपर जानकारी अनुसार हरिश पिता उदय सिंह बारिया निवासी वादलीपाड़ा का दबने से हुआ पैर अलग आपको बता दें झाबुआ से पारा जाने वाले इस रोड पर जबरजस्त ट्रैफिक रहता है सैकड़ो राहगीरों व ग्रामीणों की रहती है आवाजाही ऐसे में बीच सड़क पर मशीन को बिना सुरक्षा के उतरना इतनी बड़ी लापरवाही बरतना बताती है नगर के मुख्य मार्गो पर जेसीबी, व पोकलेन मशीनें बेतरतीब ढंग से बीच रोड पर सड़क के आधे हिस्से में खड़ी रहती है जिससे अधिकतर यातायात भी प्रभावित होता है मगर विडंबना की पुलिस विभाग की ओर से कोई देखने बोलने वाला नही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here