निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज का आगमन

2138

 

विनोद शर्मा

 

मां अहिल्या की पावन नगरी इंदौर में प्रथम आगमन पर निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की पावन उपस्थिति मैं एक दिवसीय विशाल संत समागम का आयोजन दिनांक 21 मार्च 2022 सोमवार को दशहरा मैदान अन्नपूर्णा रोड इंदौर पर शाम 6:00 बजे से 8:30 बजे तक किया जाएगा
समागम में झाबुआ मालवा एवं निमाड़ आंचल अनुयाई एवं भक्तजन हजारों की संख्या में सम्मिलित होंगे समागम की तैयारी बड़े उत्साह के साथ प्रारंभ कर दी गई समागम स्थल पर आने वाले भक्तजनों के लिए ग्राउंड की साफ सफाई एवं खाने-पीने का उचित ध्यान स्थानीय प्रबंधको द्वारा किया जा रहा है ताकि उन्हें किसी प्रकार का असुविधा ना हो
इंदौर के झोनल इंचार्ज श्री बसंती लाल लोहार जी ने निरंकारी मिशन के इतिहास की चर्चा करते हुए बताया कि निरंकारी मिशन मानवता, प्रेम एवं आपसी भाईचारे का मंच हे जो हर जाति और धर्म के लिए बना है मिशन का उद्देश् ब्रह्मज्ञान द्वारा अज्ञानता के अंधेरे को दूर करना एवं भरमभ्रांतियों से छुटकारा दिलवाना है इस विशाल निरंकारी संत समागम में कुछ वक्ता अपने भाव को विचारों,रचनाओं ,कविताओ संपूर्ण हरदेव वाणी एवं अवतार वाणी के शब्द गायन द्वारा श्रद्धा, भक्ति उल्लास से व्यक्त करेंगे अंत में सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज अपने प्रवचनो से साध संगत को आशीर्वाद प्रदान करेंगेे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here