नानपुर वाणी समाज द्वारा शोक संतृप्त परिवारों मे रंग ग़ुलाल के साथ होली का त्यौहार मनाया गया

1076

 

जितेन्द्र प्रसाद वाणी

 

हिन्दुओ मे प्राचीन परम्परा है की होलीका दहन के पश्चात एक सप्ताह तक शोक संतृप्त परिवारों मे रंगगुलाल का कार्यक्रम संपन्न होता है !आज नानपुर मे वाणी समाज द्वारा इसी परम्परा का निर्वहन करते हुए कोराना काल व आकस्मिक मृत हुए परिवारों मे होली के रंग शोकाकुल परिवारों के संग कार्यक्रम संपन्न हुआ !परम्परा अनुसार समाज मे होलिका दहन के एक सप्ताह पूर्व सामाजिक बैठक कर शोकाकुल परिवारों को सूचीबद्ध किया जाता है व एक दिन तय कर समाज के प्रभुद्धजन, रिश्तेदार, मित्र शोक संतृप्त परिवारों मे पहुंचकर रंग ग़ुलाल लगाकर उन परिवारों का दुःख भुलाकर होली का त्यौहार मनाया जाता है !वाणी समाज अध्यक्ष राजेंद्र वाणी ने बताया की यह परम्परा कई वर्षो से अनवरत जारी है, व ऐसी मान्यता है की शोक संतृप्त परिवारों मे रंग ग़ुलाल कार्यक्रम के पश्चात ही किसी मांगलिक कार्यक्रम की शुरुआत होती है !इस कोरोना काल मे समाज के कई होनहार युवाओं, वृद्ध जनों को काल के गाल मे समां लिए है! इसी कड़ी मे समाज जनों द्वाराशोक निवारण कार्यक्रम के तहत ढ़ोल बाजे के साथ शोकाकुल परिवारों मे सगे, संबंधी (रिश्तेदार ) महिलाए, पडोसी, मित्र सहित अनेक व्यक्ति पहुंचकर रंगगुलाल लगाकर होलिका का त्यौहार संपन्न कराया जाता है, व दुःखो को भुलाकर खुशियों के रंग भर दिये जाते है !इस कार्यक्रम मे जोबट, निवाली, पानसेमल, डही , अलीराजपुर, सुसारी सूरत, कुकरमुण्डा सहित अनेक स्थानों से समाजजन शामिल हुए !कार्यक्रम पश्चात समाज द्वारा स्वल्पाहार की व्यवस्था की जाती है !

कोविड बूस्टर डोज टीकाकरण केम्प संपन्न



वाणी समाज भवन पर कोविड बूस्टर डोज टीकाकरण केम्प का शुभारम्भ वाणी समाज अध्यक्ष राजेंद्र वाणी व मीसाबंदी ओमप्रकाश नागर के करकमलो द्वारा किया गया !केम्प मे लगभग 40 व्यक्तियों को बूस्टर डोज लगाए गए !निशक्त जनों के घर पर जाकर टीम द्वारा वैक्सिलेशन किया गया !इस अवसर पर स्थानीय चिकित्सा अधिकारी डॉ मदन गड़रिया, केम्प सुपर वाइजर सलीना सिस्टर, अंकित बघेल रविराय, सस्था की कोआर्डिनेटर सरोज बारिया सहित वाणी समाज की युवा ईकाई के सदस्यों का प्रशसनीय योगदान रहा !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here