धधकती अंगारों पर चलकर भक्तों ने अपनी मन्नत पूरी की

780


धधकती अंगारों पर चलकर भक्तों ने अपनी मन्नत पूरी की

करवड़ से विनोद शर्मा

करवड़ नगर के बीच शंकर मंदिर परिसर में वर्षों से हिंगलाज माई विराजमान है वर्षों पुरानी परंपरा को कायम रखते हुए प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी हिंगराज माता की असीम कृपा से 275 भक्तों ने चुल में धधकती अंगारों पर चलकर अपनी मन्नत उतारी मंदिर प्रांगण में धड़कते अंगारों पर चलने वाले भक्तों को देखने के लिए हजारों की संख्या में आसपास ग्रामीण क्षेत्र के भक्त आते हैं हिंगराज की असीम कृपा से सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है
थाना पेटलावद के टीआई सर संजय जी रावत और उनकी टीम और करवड़ चौकी प्रभारी श्री गोवर्धन मकवाना और विजय यादव जी और करवड़ चौकी के सभी जवानों ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here