चुल में धधकते अंगारो पर नंगे पैर चल कर मां के भक्त ने अपनी मन्नत पूरी की।
वॉइस ऑफ झाबुआ से सुरेश परिहार।
सारंगी के अति प्राचीन ओकारेश्वर मंदिर परिसर में वर्षों पूर्व हिंगलाज माई विराजमान है वर्षों पुरानी परंपरा को कायम रखते हुए प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी हिंगलाज
माई की असीम कृपा से 51 भक्तों ने चुल में धधकते अंगारों पर चले मां की ऐसी कृपा रही किसी भी भक्तों को जरा भी तकलीफ नहीं हुई
चूल पर चलने वाले भक्तों से जब हमारे संवाददाता ने चर्चा की उन्होंने बताया मां के मंदिर में आकर जो भी भक्त अपनी मन्नत लेता है मां उसकी हर मनोकामना पूर्ण करती है जब मनोकामना पूर्ण होती है मन्नत धारी चुल में तेज अंगारों पर चलकर अपनी मन्नत उतारते हैं मंदिर प्रांगण में तेज अंगारों पर चलने वाले भक्तों को देखने के लिए हजारों की संख्या में आसपास ग्रामीण क्षेत्र के भक्त अपनी हाजिरी लगाते हैं मां की कृपा से सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है
पुलिस प्रशासन राजस्व विभाग चौकीदार आदि का कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय सहयोग रहा