बोरी में एक युवक को चाकू मारकर कर कर दी हत्या परिजनों ने आरोप लगाया पुलिस प्रशासन की लापरवाही से हुआ हादसा

2582

बोरी में एक युवक को चाकू मारकर कर कर दी हत्या

परिजनों ने आरोप लगाया पुलिस प्रशासन की लापरवाही से हुआ हादसा

निलेश डावर/अमर ठाकुर

बोरी में बीती रात को एक युवक रोहित पिता राजू भूरिया की चाकू मारकर बदमाशों नें हत्या कर दीं है, परिजनों नें आरोप लगाया है पुलिस प्रशासन को घटना से पूर्व विवाद की सुचना भी दे दीं गई थी लेकिन पुलिस प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि बोरी में होली पर विवाद करने के आरोपियों की पहले से साजिश चल रही थी, इसकी जानकारी भी दे दी गई थी लेकिन पुलिस प्रशासन नें बातों को इग्नोर किया जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है।

इनके खिलाफ हुई धारा 294, 302, 506, 34 में प्रकरण

सुरेश सिंगाड़ पिता रामु सिंगाड़ निवासी बोरी , अजय पिता जोहरु निवासी बोरी, जीतू बामनिया पिता नेतू निवासी बोरी, आकाश बारिया पिता जगन्नाथ बारिया,
दीपक पिता जोहरु, रोहित सिंगाड़ पिता गोपाल सिंगाढ़।

ज्ञात हो बोरी में अवैध शराब की दुकानें जोरों से चल रही है जिससे इस प्रकार के हादसे लगातार होते रहते हैं पुलिस प्रशासन कब इन अवैध शराब दुकानों पर कार्यवाही कर बंद करवाएगा यह बड़ा सवाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here