पारा। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि झाबुआ-अलीराजपुर जिले में भगोरिया हाट का विशेष महत्व है। भगोरिये हाट को एक पर्व से कम नहीं मनाया जाता है मानो ये कोई हाट नहीं कोई पर्व ही हो। भगोरिये हाट में काफी संख्या में लोग शामिल होते हैं, उस भीड़ में मनचले लोग भी होते हैं जो अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हुए किसी ना किसी प्रकार से सुर्खियों में आ ही जाते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को आया झाबुआ जिले के पारा के भगोरिये में यहां भगोरिये में किन्नरों को कुछ मनचलों ने छेड़ दिया इसके बाद छेड़छाड़ से आक्रोशित किन्नरों ने मनचलों की धुलाई कर दी। जहां हो महिला पुलिस प्रधान वहां कितनी सुरक्षित हे महिलाएं बहुत कुछ दर्शाता यह छेड़ छाड़ के बाद पिटाई वाला दृश्य देख कर ही समझ सकते हैं।