वॉइस ऑफ झाबुआ
शासकीय महाविद्यालय थांदला के समस्त अतिथि विद्वान ने थांदला आए भगोरिया में मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान को अतिथि विद्वान ने नियमिती करण संघर्ष मोर्चा ने विभिन्न मांगो का ज्ञापन सोपा। ज्ञापन के माध्यम से मोर्चा की डा.सुनिता राज सोलंकी ने मांग की है की प्रदेश सरकार अतिथि विद्वान को या तो नियमित करे या फिर एक निश्चित वेतनमान के साथ में 65 वर्ष का स्थायित्व प्रदान करे यही मांग प्रदेश सरकार से को इस दीक्षा में कदम उठाए। इस दौरान शासकीय महाविद्यालय थांदला से महेश कुमार तिवारी, डा.दीपिका जोशी, केशर सिंह डोडवे,नेहा वर्मा,हिमांशु मालविया, रितु राठौड़, कंचना बारस्कर, चतरसिंह चौहान सहित अन्य भी अतिथि विद्वान मौजूद थे।