भगवान महावीर जीव दया मंडल द्वारा प्याऊ का शुभारंभ
4 माह तक दिन व रात चलेगा प्याऊ राहगीरों को मिलेगा आरो पानी
साईं चौराहा के समीप बाजार शुरू होते ही रोटरी क्लब के पूर्व असिस्टेंट गवर्नर विनोद बाफना वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश चंद्र धोका रोटरी क्लब संस्थापक भरत मिस्त्री ,रोटरी क्लब अपना मेघनगर के अध्यक्ष निलेश भानपुरिया, आदि ने प्याऊ का शुभारंभ किया इस अवसर पर समाजसेवी यशवंत बाफना, रवि सुराना ,विमल जैन ,सुभाष झामर, विपुल धोका, मनीष नाहटा, डॉक्टर अमित मेहता, सुरेंद्र कटारिया ,अंकित पोरवाल ,जीवन पड़ियार,आदि उपस्थित थे मंडल के सदस्य कविंद्र धोका, अंतिम पगारिया ,रवि छाजेड़, अभिषेक पीचा ,जयेश झमार् आदि ने बताया 4 माह तक प्याऊ रात और दिन चलेगा जिसमें आर ओ वाटर की सुविधा रहेगी इस मार्ग से गुजरने वाला प्रत्येक व्यक्ति लाभान्वित हो ऐसी मंडल की भावना है अतिथियों ने पुनीत कार्य के लिए मंडल सदस्यों को शुभकामनाएं दी