पंचायत सचिव सिंगाड़ की अनुपस्थिति मैं , आम जनता के
कागजी काम आधार में अटके।
ग्रामवासी हो रहे परेशान
करडावद से हेमंत राठौड़
ग्राम पंचायत करडावद मैं कुछ समय पूर्व नए सचिव नुरजी सिंगाड की नियुक्ति जनपद सीईओ द्वारा की गई थी। पर काफी समय से सचिव पंचायत से अनुपस्थित है। आम जनता कागजी काम के लिए पंचायत के बार-बार चक्कर लगाने को मजबूर हैं। दूरद-राज के ग्रामीणों का समय पर काम नहीं हो रहा है ।वहीं पंचायत सचिव लोगों के फोन भी उठाना नहीं समझते घंटों भर इंतजार करने पर सचिव को फोन लगाया जाता है तो हा आ रहा का जवाब देते हैं हैं फिर भी नहीं पहुंचते हैं जब ग्रामीण काफी देर तक इंतजार करते करते रहते पर सचिव अपना निजी कार्य करते रहते हैं क्या अधिकारी करेंगे ऐसे सचिव पर कार्यवाही क्या परेशान हो रहे जनता की करेंगे मदद