दुर्घटना में मौके पर ही महिला की दर्दनाक मौत
थांदला – थांदला के करीब के गांव मियाटी के पास दो मोटरसाइकिल की आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई भिड़ंत में एक महिला काली पति मांगू (उम्र 38) निवासी खटावला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। घटना में मांगू पिता लाल सिंह उम्र 40 साल को भी चोटें आई है। मृतक महिला के परिजन द्वारा बताया गया पति पत्नी दोनों विवाह समारोह से अपने घर खटावला जा रहे थे । तभी सामने से आई मोटरसाइकिल से भिड़ंत हो गई। मृतक महिला के परिवार वालों का यह कहना है कि जिस मोटरसाइकिल से भिड़ंत हुई है उसका चालक वह मौके से फरार हो गया था । घटना की जानकारी थाना पुलिस को लगते ही पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर 108 की सहायता से शव को थांदला सिविल अस्पताल लाया गया है । थांदला पुलिस द्वारा मामला पंजीबद्ध कर शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा जिसके बाद परिजनों को शव सुपुर्द किया जाएगा ।