वॉइस ऑफ झाबुआ
सरदारपुर से बालुसिंह बारिया की रिपोर्ट
सरदारपुर तहसील मे भगौरिया का रंग अपने चरम पर पहुच चुका है मंगलवार को तिरला के भगौरिया मेले मे 50 से अधिक मांदल दल शामिल हुए जिन्है विधायक प्रताप ग्रेवाल, जिला पंचायत सदस्य रामचन्द्र पटेल आदि द्वारा साफा बांधकर एवं नगद राशि देकर पुरूस्कृत किया गया। इस दौरान विधायक ग्रेवाल ने भी मांदल पर थाप दी और समाजजनो के साथ जमकर झूमे। इस दौरान युवाओ मे विधायक प्रताप ग्रेवाल को कंधे पर बिठाकर नचाने की होड मचती रही। भगौरिया मे युवक-युवतिया आदिवासी वैशभूषा मे तैयार होकर पहुचे और झूले-चकरी, आईस्क्रीम आदि का लुत्फ उठाया। इस अवसर पर कोदरसिंह पटेल, केकडिया डामोर, किशन मसानिया, विरसन भगत, कालुसिंह गोयल, युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष दिनेश चौधरी, यु.का. ब्लाॅक अध्यक्ष अर्जुन गेहलोत, जालमसिंह मौरी, अनिल नर्वे, जिला महासचिव चेतन जाट, मुकेश जमादारी, सुखराम ग्रेवाल, जीवन धाकड, अनिल नर्वे, नन्दिया डामोर, नमु मोनिया, धन्ना सरपंच, बाबु सरपंच, पीडु मोहनिया, बाबु हटीला, तुषार गौराना, लक्की सोनगरा आदि उपस्थित रहें।