आंबुआ में भगोरिया देखने उमड़ी भीड़ ढोल मांदल पर थिरके आदिवासी महिला पुरुष!
बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट
आंबुआ :- संपूर्ण जिले में चल रहा आदिवासी समाज का परंपरागत भगोरिया पर्व इस पर्व में आदिवासी समाज के लोग रंग-बिरंगे वस्त्र धारण कर महिलाएं पुरुष ढोल मांदल पर थिरकते हुए गैर के रूप में निकले विभिन्न प्रकार के झूलों का का भरपूर आनंद लिया! पान, बीड़ी ,शरबत आदि का भरपूर आनंद लिया !
गैर निकली
कांग्रेस पार्टी नेताओं महेश पटेल ने अपने कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीण अंचलों के साथ सैकड़ों की तादात में ढोल लेकर सर्वप्रथम गेर निकाली जिसका नेतृत्व स्थानीय नेता अमान पठान ने किया!
उसके बाद भील सेना के संस्थापक शंकर बामनिया एवं प्रदेश अध्यक्ष रमेश बघेल के नेतृत्व में सफेद झंडा लेकर ढोल मांदल के साथ विशाल जुलूस के रूप में बाजार में निकले भील सेना के गेर का नेतृत्व जिला अध्यक्ष चतरसिंह मंडलोई ने किया!
उसके बाद भारतीय जनता पार्टी के युवा नेतृत्व इंदरसिंह चौहान जिला पंचायत सदस्य एवं जोबट विधायक सुलोचना रावत के पुत्र विशाल रावत ने अपने समर्थकों के साथ करीबन तेरा ढोल के साथ विशाल जुलूस के रूप में पूरे बाजार में ही रखते हुए निकले! इनके साथ युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विक्की माहेश्वरी, मंडल अध्यक्ष जुबानसिंह रावत ,
बृजेश खंडेलवाल, यश राठौड़ ,धुधा सरपंच ,राजू सरपंच, थावरिया सरपंच, हीरू सरपंच,, राजू सरपंच जुआरी बबलू पटेल सुबह पटेल राजू चौहान आदि लोगों ने गैर में हिस्सा लिया
पुलिस प्रशासन की माकूल व्यवस्था रही जिले में कई जगह छुटपुट वारदातें होने के बाद जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर राघवेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह ने प्रशासन को अलटकर भगोरिया पर्व में कोई अप्रिय घटना नहीं हो उसके लिए सख्त निर्देश दिए थाना प्रभारी दिलीप चंदेल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार संपूर्ण जिले से बड़ी मात्रा में पुलिस दल बुलाया गया था जिसे ग्राम के अलग-अलग हिस्सों में तैनात कर दिया गया था वह संपूर्ण भगोरिया पर्व में उपस्थित हुए जन समुदायों की सुरक्षा एवं व्यवस्थित भगोरिया पर्व संपन्न कराने में अपनी भूमिका निभा रहे थे जिसके कारण किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना आंबुआ क्षेत्र में अभी तक नहीं घटी है