अतिक्रमणकारियों के हौसले कितने बुलंद हैं. इसका उदाहरण पेटलावद तहसील ग्राम अलस्याखेड़ी/रामनगर/ में देखने को मिला, जहां अतिक्रमण कर धड़ल्ले से मकान बना रहे स्थल मुआयना करने पहुंची नगर पंचायत पटवारी से दुर्व्यवहार करते हुए देखी लेने की एसडीएम को लिखित में शिकायत की मगर बिना परमिशन ले मकान का हो रहा निर्माण नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत हल्का नंबर 59 का है, जहां एसडीएम के निर्देश पर पटवारी को दी गई मगर उनके कहने पर भी काम नहीं रुका
आवेदक देने वाले ने बताया कि हमने तहसीलदार आपको फोन लगाया तीन बार फोन भी रिसीव नहीं किया और यहां पर छत भरने का कार्य निर्माण किया जा रहा है
बता दें कि अवैध कब्जा कर मकान बनाए जा रहे मामले की लिखित शिकायत हुई थी, जिस पर पटवारी ने मौका मुआयना के बाद शिकायत को सही पाया था. पटवारी ने जांच रिपोर्ट तहसील कार्यालय में जमा तो कर दी, लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है ।