फिर उठी सदन में आदिवासियों के अधिकारों को धरातल पर लागु करने की मांग
मुख्यमंत्री नें कहा अनुसूचित जनजाति वर्ग का ध्यान रखा जायेगा
निलेश डावर
आज दिनांक 14 मार्च 2022 को मध्यप्रदेश विधानसभा मे मुख्यमंत्री के राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब देने के दौरान आज जयस के राष्ट्रीय संरक्षक और मनावर विधायक डॉ हिरालाल अलावा ने सदन में संविधान की पाँचवी अनुसूची के पार्ट A, B और C के प्रत्येक प्रावधानों पर रेगुलशन बनाने, पेशा कानून को केंद्र की मूल भावना के अनुरूप छटवीं अनुसूची के पैटर्न पर लागू करने तथा वनाधिकार कानून 2006 के तहत प्रदेश के जंगलों मे पीढ़ियों से रहने वाले आदिवासी समाज के लोगों को व्यक्तिगत वनपट्टे देने के साथ-साथ सामुदायिक पट्टे देने की बात भी रखी जिसका मुख्यमंत्री ने जवाब देते हुवे कहा की अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितों का हम हमेशा ध्यान रखेंगे।