बीते शुक्रवार को वालपुर के भाँगर्या हाट में समाज के कुछ अपवाद, असामाजिक तत्वों द्वारा लड़कियों के साथ छेड़खानी की गई, साथ ही लड़कियों को पकड़कर जबजस्ती अश्लील हरकतें की गई, विडिओ शोशल मिडिया पर जमकर वाइरल हुआ, अलीराजपुर एस पी मनोज सिंह नें स्वयं नें मोर्चा संभाला और विडिओ के माध्यम से पहचान कर तेज तर्रार अंदाज में सभी को गिरफ्तार कर लिए गए है.. सामाजिक कार्यकर्ताओं में भी इस घटना को लेकर काफ़ी आक्रोश है जेल भेजनें से पहले शरारती तत्वों का अलीराजपुर में जुलुस निकलने की मांग कर रहे है।