8 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने देखा आकाश डोडियार का बना हुआ नाहर सॉन्ग
8 लाख 50 हज़ार से ज्यादा सब्सक्राइब के साथ यूट्यूब पर छाया हुआ है टेक्निकल डांस आदिवासी चैनल
उदयगढ़ – जानकार खुशी होगी की टेक्निकल डांस आदिवासी यूट्यूब चैनल द्वारा प्रस्तुत नाहार सॉन्ग भाई आकाश डोडियार 8 मिलियन लोगों द्वारा देखा जाने वाला गीत है और लगभग 8 लाख 50 हज़ार से भी ज्यादा सब्सक्राइब है,और मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान में बहुत ही अच्छी लोकप्रियता के साथ ही नंबर वन प्रोड्यूसर बने हुए है,साथ ही मित्र सुरेंद्र सोलंकी का स्टूडियो 12 लाख की लागत से बना हुआ है, जो मध्य प्रदेश का नंबर वन प्रोफेशनल स्टूडियो है। साथ ही लोकगीत एवं भजन गायक है ( सुरेंद्र सोलंकी ),आने वाले समय में दोनों भाइयों के द्वारा आदिवासी समुदाय में बहुत ही बड़े पैमाने पर कार्य करने वाले हैं, और भी नए प्रोजेक्ट आदिवासी समुदाय में लेकर आ रहे हैं। आदिवासी समुदाय में दोनो भाइयों द्वारा बहुत ही बड़े पैमाने पर तकनीकी जानकारी साझा करते हुए समाज में अपनी पहचान और प्रथा परंपरा के साथ अपने चैनल और स्टूडियो में साहसिक कार्य करते हुए समाज में अपनी पहचान और सामाजिक रूप से अपनी एक अलग छवि बनाने में कामयाब हुए हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से देखा जाए तो आकाश डोडियार बहुत ही मजबूत पकड़ रखते हैं। समस्त Youtuber आदिवासी गायक कलाकार ओर आदिवासी सोशल मीडिया से जुड़े हुए लोगो मे अपनी अलग छवि बनाई है वे आदिवासी गायक कलाकारों के साथ अहम भूमिका निभाते हैं। साथ ही यूट्यूब सिल्वर प्ले बटन से नवाजा गया है, जो कि 1 लाख सब्सक्राइबर्स पूर्ण होने पर मिलता है। 2 2018 में मिला था यह पहला आदिवासी लड़का (आकाश डोडियार )इसे क्रिएटर अवार्ड मिला था।आकाश डोडियार के पास खुद की म्यूजिक कंपनी है, जो डोडिया म्यूजिक(Dodiyar music) के नाम से है। जिससे विभिन्न म्यूजिक ऐप पर अपने आदिवासी लोकगीत परिचालन होता है,आदिवासी गायक कलाकारों को रॉयल्टी उपलब्ध करवाती है।