तालाब में डूबने से हुई 8 साल के मासूम की मौत
फिरोज़ शैरानी
मेघनगर – शनिवार को जामनिया पंचायत के गांव नाहरपुरा बड़ा में खेलते हुए फिसलकर सामुदायिक तालाब में गिरने से एक बच्चे की डूबकर मौत हो गई। जिसकी पहचान युवराज पिता कमलेश (उम्र 8 वर्ष )निवासी नाहरपुरा बड़ा का बताया गया। बालक गांव में अपने घर से कुछ ही दूर बने तालाब के पास अपने दोस्तो के साथ खेल रहा था कि दुर्घटनावश फिसलकर पानी में गिर गए और डूबने से उनकी मौत हो गई। जब परिजनों को पता चला तो उन्होंने उसे वहां से निकाल कर चौकी रम्भापुर को दी। रम्भापुर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।