मेघनगर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्तरप्रदेश में बड़ी जीत का मनाया जश्न….
मेघनगर -उत्तर प्रदेश के साथ अन्य राज्यों में भी भाजपा की भारी जीत पर मेघनगर के साईं चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिलाई जेसीबी बुलडोजर पर चढ़कर भाजपा जिंदाबाद और वंदेमातरम के नारे भी लगाए इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं ने इस बात की संभावना व्यक्त की कि आगामी चुनावो मे भी अन्य राज्यो मे भाजपा अपना परचम लहरायगी.सभी ने उत्तर प्रदेश में भाजपा को जिताने वाले मतदाताओं का आभार भी व्यक्त किया है. जिला महामंत्री गौरव खड़ेलवाल मंडल अध्यक्ष सचिन प्रजापत पूर्व महामंत्री प्रफुल गादिया पिछड़ा वर्ग मोर्चे पूर्व जिला अध्यक्ष मुकेश मेहता, राजू डामोर ,प्रेम बसोड़ ,फारुख शेरानी ,कमलेश मचार ,बंटी सिसोदिया ,पंकज बडोला , प्रीतेश भानपुरिया अनु बामनिया मनीष डामोर बाबू मचार लोहित जैन वीनू गादिया