पेटलावद। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 195 में विधायक कप अंतर्गत बालक एवं बालिका वर्ग में कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन विधायक वालसिंह मेड़ा की मंशानुसार दिनांक 4 मार्च को पेटलावद विधानसभा क्षैत्र के स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय पेटलावद खेल मैदान पर दोपहर 1 बजे से आयोजित किया जाना था, परंतु किन्ही अपरिहार्य कारणों से विधायक कप आयोजन स्थगित किया था। जो आगामी 12 मार्च को विधायक कप का आयोजन स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय पेटलावद खेल मैदान पर दोपहर 1 बजे से किया जावेगा,
विधायक कप आयोजन प्रभारी हेमराज गणावा ने बताया कि विधायक कप के अंतर्गत कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन बालक एवं बालिका वर्ग में पृथक-पृथक किया जाएगा, विधायक कप में भाग लेने हेतु आयु सीमा का कोई बंधन नहीं है, कोई भी खिलाड़ी भाग ले सकता है चाहे वह अध्ययनरत हो या नहीं तथा खिलाड़ियों को पंजीयन फार्म भरना अनिवार्य है, पंजीयन पूर्णत: निशुल्क है, पंजीयन फार्म के साथ एक पासपोर्ट साइज का फोटो आधार कार्ड/अंकसूची की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है, पंजीयन फार्म प्रतियोगिता के एक दिवस पूर्व तक जमा करना अनिवार्य है, प्रतियोगिता वाले दिन पंजीयन मान्य नहीं होगा, विधायक कप आयोजन में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी दिनांक 11 मार्च सायं तक खेल एवं युवा कल्याण विभाग के हेमराज गणावा, समन्वयक पेटलावद मोबाईल नंबर 9926052901 एवं सूर्यप्रताप राठौर, समन्वयक रामा मोबाईल नंबर 8319835748 पर टीम का पंजीयन करवा सकते है,
विधायक कप बालक एवं बालिका दोनों ही वर्गों में प्रथम पुरस्कार 5100 रुपए तथा द्वितीय पुरस्कार 3100 रुपए, स्पोर्ट्स किट एवं ट्राफी व प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेगे ।