जी हां हम बात कर रहे हैं ग्राम पंचायत करवड के रहने वाले शुक्ला कटारा व धनकी पति शुक्ला कटारा यह दोनों एक टूटी फूटी टापरी में अपना जीवन गुजार रहे हैं जिनकी आयु 75 से 80 वर्ष हो गई है और इनका गरीबी रेखा में नाम जुड़ा हुआ है इसके बावजूद भी इनको सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का फायदा अभी तक नहीं मिला है कितनी बार यह पंचायत में जाने के बाद भी इनको प्रधानमंत्री योजना का फायदा नहीं मिला सरकार बड़े-बड़े वायदे करती है पर जिस गरीब को सही में मकान की जरूरत है उनको मकान नहीं देती है जिसके पास मकान बने हुए हैं उनको प्रधानमंत्री आवास योजना का फायदा मिल जाता है पर वास्तव में जो गरीब को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलना चाहिए उनको यह लाभ नहीं मिल पाता शुक्ला कटारा का कहना है की मैं कितनी बार ग्राम पंचायत में जाकर मंत्री सरपंच वह सहायक सचिव को बोला फिर भी उनकी एक भी बात नहीं सुनी मंत्री व सरपंच का कहना है आएगा जब देंगे हम कहां से ला कर दे।