आज भाजपा मंडल अमझेरा द्वारा चार राज्यों में उतर प्रदेश, मणिपुर, उत्तराखंड,गोवा में भाजपा को पुर्ण बहुत से सरकार बनने पर आज अमझेरा बस स्टैंड पर डीजे के साथ आतिशबाजी कर खुशी मनाई ओर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जस्न मनाया इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ रवि पाठक,भगवानदास खंडेलवाल,मुरली कुशवाह,कांतिलाल मोदी, नीलांबर शर्मा, गोपाल सोनी, शुभम दीक्षित, नारायण दीक्षित ,सोनू रघुवंशी व भाजपा अमझेरा व राजपुरा के अनेक कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।