नगर के निजी होटल में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में लाइफ लाईन क्लीनिक राजगढ़ के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें डॉ मरियम उबेद , डॉ सय्यद उबैद अतिथि के रूप में डॉ खालिद (फार्मास्युटिकल),डॉ नोरिन अनस उपस्थित थे। डॉक्टर मरिया उबेद ने सभी को महिला दिवस की बधाई देते हुए बताया कि उन्होंने यूनानी पद्धति की विभिन्न प्रकार की दवाई व कपींग थेरेपी से उन महिलाओं का ईलाज किया जिन्हें मां बनने में परेशानी आ रही थी और कुछ महिलाएं तो ऐसी भी थी जिनको बच्चे नहीं होने के कारण तलाक तक हो गया था वहीं दुसरी शादी कै बाद मेम से ईलाज कराने पर आज उनकी गोद भर गई है ।वही आयोजन में कई महिलाओं ने अपने अपने अनुभव बताये व भावूक भी हो गई और मेम को धन्यवाद दिया।इस आयोजन में 60/70 महिलाएं मौजूद थीं ।