उमरठ में हुआ सड़क हादसा, दो बाइक सवार की मौके पर मौत।
सोंडवा से विजय कनेश की रिपोर्ट।
सोंडवा के ग्राम उमरठ में आज दो बाइक आमने सामने भिड़ी जिससे दो व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। ओर दो गंभीर रूप से घायल है । मौके पर पुलिस पहुंची है घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है । मरने वालों की पहचान , राहुल पिता सुरेश ग्राम अट्ठा, इदर्सिंग पिता जयंतिया ग्राम सिरखड़ी बताया जा रहा है।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए सोंडवा अस्पताल भेज दिया। क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है।