अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वाधान में आज स्थानीय तेरापंथ सभा भवन में महिला मंडल द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया महिलाओं को जागृत करने वह परिवार मैं रहते हुए अन्य गतिविधियों में भी आगे आना चाहिए महिला मंडल द्वारा मंगला चरण गीतिका से कार्यक्रम व शुभारंभ वह स्वागत भाषण श्रीमती इंदिरा देवी मंडोत ने दीया कार्यक्रम में पहचान महिला मंडल स्थानक भवन गया विराजित साध्वी श्री सुलोचना जी ठाना 4 से मंगल पाठ जाप के साथ कार्यक्रम को संपन्न किया इस अवसर पर तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा मांडोत सपना श्रीमाल सपना बंबोरी प्रतिभा मांडोत सीमा बोहरा सरोज बंबोरी किरण बाला मंडोत निशा श्रीमाल भावना श्रीमाल रिंकू मांडोत आदि महिला मंडल उपस्थित थी।