नगर के निवासी होकर, स्कूली शिक्षा पेटलावद से की, सी ए, बीकॉम और एलएलबी क्वालिफाइड है। सीए आनंद जैन बने इंदौर सीए शाखा के सबसे युवा चेयरमेन, सीए रजत धानुका बने सचिव इंदौर सीए शाखा की वर्ष 2022-23 की कार्यकारिणी के चुनाव सम्पन्न हुए जिसमें 31 वर्षीय सीए आनंद जैन इंदौर सीए शाखा के चेयरमैन पद पर चुने गए। 50 वर्ष के इंदौर शाखा के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि मात्र 31 वर्ष की उम्र में कोई सदस्य चेयरमेन पद पर आसीन हुआ हो।
श्री आनंद जैन झाबुआ जिले के छोटे से गांव रायपुरिया में अपनी प्रारंभिक शिक्षा शुरू कर पूरी कर आगे आए हैं ।इसके पश्चात इंदौर में अपने कैरियर की शुरुआत की श्री जैन का लक्ष्य है कि चार्टर्ड अकाउंटेंट विभिन्न समस्याओं को हल करने के लिए वह अपनी उर्जा का पूरा इस्तेमाल करेंगे श्री जैन ने रायपुरिया अपितु पूरे जिले का नाम रोशन किया इनकी सफलता से झाबुआ जिले के आदिवासी अंचल में युवाओं में ऊर्जा का संचार हुआ है अंचल के सैकड़ों विद्यार्थी और युवा इस क्षेत्र में अपने कैरियर बनाने के लिए उत्सुक है इस सफलता पर पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। परिवारजनों, समाज के वरिष्ठों आदि ने श्री आनंद को इस सफलता पर बधाईयां देकर उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।