हंसमुख,मिलनसार, व्यक्तित्व के धनी समाज सेवा में अग्रणी रहने वाले ब्लड डोनेशन टीम के अध्यक्ष अजय सेठिया को जिला युवा मोर्चा का आईटी सेल प्रभारी बनाए जाने पर थांदला क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता दोस्त परिवार, रिश्तेदार व नगर वासियों की तरफ से स्वागत किया गया बधाई दी गई तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई है ।
इससे पहले अजय सेठिया जिला युवा मोर्चा सह संयोजक के पद पर थे साक्षी मंडल मीडिया प्रभारी बनाया गया था।
अजय सेठिया हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव दिखाई देते हैं । सामाजिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं तथा हमेशा निस्वार्थ जनसेवा हर कार्यो में अग्रणी दिखाई देते हैं। नतीजा यही है कि आज उन्हें युवा मोर्चा आईटी सेल संयोजक का पद का दायित्व सौंपा गया है।