Uncategorized यहां नग्न अवस्था मे मिली युवक की लाश By Voice Of Jhabua - March 7, 2022 3899 Facebook Twitter Pinterest WhatsApp Telegram Voice ऑफ झाबुआ झाबुआ के बस स्टैंड के पीछे रामकुल्ले नाले पर आज सुबह करीब 9:00 बजे रोहिदास मार्ग निवासी युवा रितिक राठौर की नग्न अवस्था में डेड बॉडी मिली है। रितिक की बस स्टैंड के पीछे हेयर ड्रेसर्स की दुकान है। पुलिस ने घटना में मर्ग कायम कर जांच आरंभ कर दी है।