रतलाम ग्रामीण की सभी गांवों की टीम ले सकेंगी प्रतियोगिता में भाग , गांवो में खेल को बढ़ाने ले लिए हर विधानसभा मे विधायक ट्रॉफी का आयोजन हो रहा है ।रतलाम ग्रामीण के खिलाड़ियों को भी अपने हुनर दिखने का मौका मिला ओर 12से 13मार्च को कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन गांव ढीकवा में रहेगा। जहाँ रतलाम तहसील के विभिन्न गांवों की टीम भाग ले सकेगी । विधायक ट्रॉफ़ी में वही खिलाड़ी भाग ले सकेंगे जो रतलाम ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत गांवो से आते हैं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को साथ में आधार कार्ड लाना अनिवार्य रहेगा । जो भी टीम प्रतियोगिता में भाग लेना चाहती उनको 10 मार्च तक अपना पंजीयन करवाना होगा ।पंजीयन करने के लिए इन नवम्बर पर खिलाड़ी संपर्क कर सकते हैं ।
दुर्गा डामोर खेल एवं कल्याण विभाग रतलाम ग्रामीण मो- +91 83194 78819
छगनलाल जाट मो-+91 96696 69069