सुनिल डामर
बामनिया पंचायत में शासन की योजनाओं में अनियमितता और लापरवाही तथा भ्रष्टाचार के आरोपो के कारण पंचायत सचिव मुन्ना अरड के निलंबित होने से विगत दिनों से बामनिया पंचायत सचिव विहीन थी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ द्वारा मुल्थानिया सचिव लक्ष्मीनारायण पाटीदार को मुल्थानिया पंचायत के अलावा ग्राम पंचायत बामनिया का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।