झाबुआ
मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के जन्मदिवस पर भाजयुमो जिला झाबुआ द्वारा आज संगठन के जिलाध्यक्ष श्री कुलदीपसिंह चौहान के नेतृत्व में झाबुआ के लक्ष्मीनगर स्थित सद्गुरु गौशाला में गौ-माताओं के लिए 50 किलो से अधिक आहार एवं चारे आदि का वितरण कर सभी गौ माताओं को आहार भी करवाया गया। जिसके माध्यम से प्रदेश के लाडले मुख्यमंत्री श्री चौहान की लंबी उम्र के लिए भी कामना की गई। इस अवसर पर विशेष रूप से भाजपा मंडल झाबुआ के अध्यक्ष श्री अंकुर पाठक, मंडल मंत्री श्री राजेश थापा एवं श्री किशोर भाबर, युवा कार्यकर्ता रवि थापा, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री श्री सोनू अली सैयद के साथ श्री थावरिया अमलियार, श्री शक्ति सिंह देवड़ा श्री शैलेष बिट्टू सिंगार, श्री सौरभ जायसवाल, श्री उमंग जैन, श्री सतीश लाखेरी, रानापुर से श्री कांतिलाल परमार, श्री अतुल अमलियार, श्री इंदरसिंह सिंगार के साथ बड़ी संख्या में अन्य कार्यकर्ता एवं युवाजन उपस्थित थे।