विनोद शर्मा
आस्था सब पर भारी होती है आज कुछ ऐसा ही आज शिवजी के मंदिर में हो रहा है करवड़ नगर के बीच अंबिका चौक पुराना शंकर मंदिर पर भक्तों का जमावड़ा देखा गया जिस किसी भक्तों को पूछा तो बताया गया की भगवान शंकर की सवारी नंदी जी आज सभी के हाथों से पानी व दूध चम्मच से पी रहे हैं यह भक्तों का कहना है की कई वर्ष पहले यह चमत्कार देखा गया था शो आज देखा गया यह चमत्कार सभी मंदिरों में देखा जा रहा है इसे भगवान का चमत्कार कहे या भक्तों की आस्था इसमें बच्चों से लेकर बड़ो तक जल पान नंदीजी को कराया जा रहा हे शिव मंदिर के पुजारी कैलाश महाराज का कहना है कि यह चमत्कार शिव भगवान का ही है