झाबुआ
भाजपा झाबुआ जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक ने आज पिटोल मण्डल में बड़ा उलटफेर करते हुए वहां के वर्त्तमान मण्डल अध्यक्ष अमित वसुनिया को पद से मुक्त करते हुए नए मण्डल अध्यक्ष के पद पर दिनेश मेवाड (लाला भाई गाहरी) की नियुक्ति कर दी है जिसके बाद सभी अपने अपने कयास लगा रहे है वही नियुक्ति पत्र में स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया गया है …..पर यह बदलाव के पीछे कुछ विशेष कारण जरूर है