एकलव्य विद्यालय का प्रभार नितिन कुमार परमार को सौपा गया है, जनजाति कार्य विभाग झाबुआ ने इस संबंध मे आदेश जारी किया । कार्यालय कलेक्टर ( जनजातीय कार्य विभाग ) जिला झाबुआ मध्यप्रदेशः कलेक्टोरेट परिसर द्वारा दिए गए आदेश के अनुसार एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पेटलावद में योगेन्द्र प्रसाद , प्राचार्य का संस्था एवं छात्रावास पर प्रशासकीय नियंत्रण नहीं होने तथा शासकीय कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासिनता बरतने , संस्था एवं छात्रावास के संचालन में रूची नहीं लेने आदि कारणो से निलंबित किया जाकर निलंबन अवधि में योगेन्द्र प्रसाद , प्राचार्य , का मुख्यालय खण्ड शिक्षा कार्यालय , विकास खण्ड रानापुर नियत किया गया है । इसलिए शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय , पेटलावद के प्राचार्य का प्रभार नितिन कुमार परमार , ( व्याख्याता ) प्रभारी प्राचार्य उ. मा.वि.बरवेट , को अन्य आदेश पर्यन्त सौंपा जाता है ।