झाबुआ। स्वास्थ्य व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए सरकार चाहें जितनी भी प्रयास कर ले, लेकिन अधिकारियों के कार्य करने की नाकामी से स्वास्थ सेवा अब भी बदहाल है। मरीजों की आवाजाही के लिए प्रतिदिन एम्बुलेंस की आवश्यकता रहती है लेकिन कल्याण पूरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का हाल यह है कि अस्पताल में एकमात्र एम्बुलेंस भी खराब है जिससे गंभीर मरीजों को रेफर होने के बाद बाहर भेजने या गांव से अस्पताल लाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि एंबुलेंस का टायर 23 फरवरी से क्षतिग्रस्त होने की वजह से एम्बुलेंस सेवा ठप है। सूचना अधिकारियों को दे दी गई है। प्रशासन द्वारा एंबुलेंस की सुदृढ़ व्यवस्था अस्पताल के लिए क्यों नहीं की गई, क्या मरीजों की जान से खिलवाड़ जनप्रतिनिधियों को नहीं दिख रहा है। वहीं डिलेवरी के लिए महिलाओं को अस्पताल लाने में एम्बुलेंस सेवा ठप रहने के कारण वाहन भाड़ा कर मरीज को लाना और ले जाना पड़ रहा है जिसको लेकर भी मरीजों के परिजनों में काफी आक्रोश है।