विनोद शर्मा
ग्रामीण क्षेत्र के आवागमन को सुगम बनाने के लिए बनाई जा रही सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती दिखाई दे रही है इंजीनियर की मिलीभगत के कारण घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है रामगढ़ देहण्ड़ी मार्ग पर हो रहे डामर के दौरान घोर लापरवाही अनियमितता बढ़ती जा रही है जिससे विभाग के इंजीनियरिंग की मिलीभगत के कारण ना ही सड़क पर पानी का छिड़काव करके रोलिंग की जा रही है और ना ही उचित मापदंड का उपयोग किए धूल मिट्टी पर यह डामर की पर्थ चढ़ाई जा रही जिससे डामर के उखड़ने की संभावनाएं बनी हुई है जिससे यह सड़क भविष्य में आम जनता की सुगमता के लिए बनाई जा रही कहीं गड्ढा आदि के कारण मुसीबत ना बन जाए मुसीबत ना बन जाए