करवड़ चौकी के पुलिस जवानों द्वारा वृक्षारोपण कर फिर से हमारा क्षेत्र हरा भरा हौ ओर प्रकृति का संतुलन बना रहे इसके लिए मध्यप्रदेश शासन निर्देशानुसार आज करवड़ चौकी के जवानों द्वारा आज चौकी के प्रांगण में मंसूरी सर प्रधान आरक्षक विजेंद्र सिंह यादव राजेश गहलोत आरक्षक अर्जुन मंडलोई द्वारा वृक्षारोपण किया गया।