सुरेश परिहार
सारंगी में कपिल स्टार क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में 8 मार्च से ओपन टेनिस क्रिकेट बाल टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है जिसमें प्रथम पुरस्कार 51 हजार रुपए ओर द्वितीय पुरस्कार 25 हजार रूपए रखा गया है टिम का पंजीयन शुल्क 25 सौ रुपए तय किया गया है। इंदौर, भोपाल, रतलाम की टीमो ने अपना पंजीयन भी करवा लिया है क्रिकेट प्रेमियों को शानदार टिमों का खेल देखने को मिलने वाला है।