झाबुआ कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार आयुष विभाग झाबुआ जिला आयुष अधिकारी झाबुआ के मार्गदर्शन में आयुष हैल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर द्वारा पुलिस चौकी परिसर में पौधारोपण किया जिसमें ग्राम पंचायत के सरपंच श्री नरु मच्छार ग्राम पंचायत लम्बेला तडवी व कागेंस नेता बाबूभाई डामोर पुलिस चौकी प्रभारी पल्लवी भंवर आयुष हैल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर कुंदनपुर डाॅक्टर राजेश चंगोड समस्त स्टाफ के द्वारा कटहल चमेली गिलोय सेहतुत नीम अमरुद आदि पौधों को लगाकर पौधारोपण किया गया और आयुष हैल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर कुंदनपुर द्वारा औषधीय पौधों की एवं योग की जानकारी आयुष विभाग द्वारा दी गई।