झाबुआ जिले के कगझोर गांव में एक युवक रात्रि में घर के बाहर ही सो रहा था तभी तीन लोग आए ओर युवक पर बंदूक से गोली चला दी जिसके बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई ….घटना रात 11 बजे की है और युवक का नाम हक्कू पिता रतनसिंग निवासी कगझोर बताया गया है …..घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची ओर छानबीन शुरू कर दी है।