@वॉइस ऑफ झाबुआ
पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ अगम जैन,अति पुलिस अधीक्षक प्रेम लाल कुर्वे के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद सुश्री सोनू डावर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कल्याणपुरा कौशल्या चौहान अपनी टीम के साथ देर रात निगड़ी नदी के पास जुआ खेलने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी कल्याणपुरा अपनी टीम के साथ पहुंचे और जुआ खेलते हुए 5 व्यक्तियों को पकड़ा गया जिनका नाम:-1. राजू पिता दादू लाल चौहान 2 .प्रदीप पिता आनंदीलाल जैन 3.ईश्वर पिता कालू सिंह राठौड़ तीनों निवासी कल्याणपुरा 4.संतोष पिता राजाराम राठौड़ केशवपुर धार 5.राजू पिता मांझी चौधरी इंदौर
उनके कब्जे से ताश के 52 पत्ते , एक स्विफ्ट कार कीमती 6 लाख रूपये, चार मोटरसाइकिल कीमती ₹4,00,000 रुपए, व नकदी 17500 रुपए जप्त किए गए कुल 10,17,500 रुपए जप्त किए गए हैं ,
इस सराहनीय कार्य में निरीक्षक कौशल्या चौहान अपनी टीम उनि. राजेंद्र राजपूत, सउनि. हिमांशु चौहान ,ज्ञान बहादुर ,प्रधान आर.सेवर सिंह आर. रविंद्र ,हालु, मोहन ,राहुल, राजेंद्र ,राजाराम,सुशीला का योगदान रहा,उल्लेखनीय हे की जब से झाबुआ जिले में पुलिस अधीक्षक के रूप अगम जैन की ताजपोशी हुई हे तभी से जिले में समाज को जागरूक करने के लिए मैदानी स्तर पर भी पहुंच रहे हे,वही बैठक के माध्यम से भी लोगो को जिले में कुरुतियो को लेकर आमजन के बीच में पहुंच रहे हे उसी के चलते जिले में कई हद तक सामाजिक कुरीति पर अंकुश भी लगा है।