भगवान के मंदिरों को तक नहीं छोड़ रहे चोर
सुप्रसिद्ध रणछोड़राय मंदिर के चोरों ने ताले तोड़े
पूर्व में भी हो चुकी हे चोरी पुलिस चोरों को पकड़ने में असमर्थ
चोरों ने मचाया आतंक
थांदला से 5 किलोमीटर दूर ग्राम परवलिया में चोरों ने फिर मचाया आतंक नगर के बीचो बीच सुप्रसिद्ध रणछोड़राय मंदिर पर ताला तोड़ते समय आवाज सुन आसपास के लोग उठे और चिला चोट होने पर चोर वहा से तुरंत भागे ये घटना रात 1 से 2 बजे की बताई जारही हे पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंची और छान बीन में लगी वही लोगो का कहना है की इससे पूर्व भी रणछोड़राय मंदिर में एक बार चोरी हो चौकी हे परंतु पुलिस प्रशासन आज तक उन चोरों को आज परियंत तक पकड़ने में असमर्थ दिखाई दे रही हेl साथ ही पुलिस के द्वारा रात की गश्त पर ग्रामीणों ने उठाए सवाल लोगों का कहना है की पुलिस का काम हे रात में गश्त करने का परंतु गश्त तो नाम के लिए रह गई है l आए दिन अनजान व्यक्तियों परवलिया में देर रात तक घूमते रहते है परंतु पुलिस किसी से कोई जानकारी पराप्त नही करती और किसी से कोई सवाल जवाब नही करती जिस वजह से पुलिस का डर आम लोगो से उठता दिखाई दे रहा हे और पुलिस की कायप्रडाली पर सवाल खड़े करता दिखाई दे रहा हे अब देखना ये है चौकी प्रभारि सपना रावत इन चोरों को पकड़ पाती है या नही या फिर पिछली चोरी के जेसे चोर आज तक नहीं पकड़ाए उस ही तरह से ये चोर भी पुलिस की पकड़ से दूर ही रहेंगे l वही ग्रामीण वेक्तियो का कहना है पहले वाली चोरी के चोर चौकी प्रभारी पकड़ नही पाए तो अभी के चोर कहा से पकड़ लाएगै अब देखना हे की चौकी प्रभारी लोगो के विश्वास पर खरी उतर पाती है या नही या लोगो की सोच सही निकल ती हे l