कट्टा अड़ा कर लुटेरों ने की थी व्यापारी से लूट  भाजपाई लगे लूट में मुख्य भूमिका निभाने वाले आरोपी को बचाने में

848

कट्टा अड़ा कर लुटेरों ने की थी व्यापारी से लूट

 भाजपाई लगे लूट में मुख्य भूमिका निभाने वाले आरोपी को बचाने में

अलिराजपुर। अलिराजपुर ज़िले के बोरी थाना अन्तर्गत ग्राम सुडी में बोरी से उदयगढ़ जा रहे व्यापारी शब्बीर भई बोहरा दाहोद वाले बोरी से व्यापारियों से कलेक्शन कर जा रहे थे तभी लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने बड़ी सूझबुझ के साथ मामले की जॉच की और आरोपी को धरदबोचा वही लूट की वारदात को अंजाम देने में मुख्य भूमिका निभाने वाले एक बोरी के व्यक्ति को भी बोरी पुलिस ने पकड़ लिया। अब समझ नहीं आता भाजपा के रानापुर और बोरी के कुछ पदाधिकारी उसे बचाने में लगे है और सत्ता का प्रभाव पुलिस पर बना रहे है… एक और प्रदेश के मुखिया अपराधियों पर नकेल कसने की बात कर रहे है वही दूसरी ओर भाजपाई एक अपराधी को सरक्षण देने में लगे पूरी पुलिस कोम को बदनाम कर रहे है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here