बड़ी ख़बर
सड़क दुर्घटना में तीन की मौके पर मौत।
कल्याणपूरा।
कल्याणपुरा पेटलावद रोड पाडल घाटी पर मोटरसाइकल और अज्ञात वाहन की आमने सामने भिड़ंत हो गई.. जिससे तीन लोगो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.. व एक को उपचार के लिए दाहोद ले जाते समय उसकी भी मौत होने की खबर हे राहगीरों ने १०८ को फ़ोन लगा कर झाबुआ जिला अस्पताल मृतक ओर घायल लोगो को पहुँचाया… अभी पता नहीं चला है मृतक कहा के है